Last Updated:
60 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा फंसे हुए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. राज कुंद्रा के बाद अब मुंबई पुलिस की इकोनॉमिक ऑफसेंस विंग ने शिल्पा शेट्टी से पांच घंटे तक लंबी पूछताछ की.

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. मुंबई पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंसेज विंग (EOW) ने 60 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी मामले में शिल्पा से करीब पांच घंटे तक लंबी पूछताछ की. यह पूछताछ उनके घर पर ही की गई, जहां पुलिस ने बयान दर्ज किया. इससे पहले, शिल्पा के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा से दो बार पूछताछ हो चुकी है, जिसमें उनसे भी करीब पांच घंटे सवाल-जवाब किए गए थे. जांच में पता चला है कि धोखाधड़ी की राशि का एक हिस्सा शिल्पा शेट्टी के बैंक खाते में भी जमा हुआ था, जिसकी वजह से उन्हें समन भेजा गया.
क्या है मामला?
राज कुंद्रा से हो चुकी है दो बार पूछताछ
इस मामले में शिल्पा के पति राज कुंद्रा से भी पुलिस पहले ही दो बार पूछताछ कर चुकी है. पुलिस का कहना है कि वह इस बात की जांच कर रही है कि क्या शिल्पा को इन लेन-देन के बारे में पता था या वह इससे अनजान थीं. अभी तक किसी के भी खिलाफ कोई आरोप पत्र दाखिल नहीं किया गया है.
मुंबई पुलिस ने कपल के खिलाफ जारी किया लुक आउट सर्कुलर
मुंबई पुलिस ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया है ताकि वे देश से बाहर नहीं जा सकें. दोनों पुलिस के इस सर्कुलर के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था.
राज कुंद्रा बोले- ‘सच सामने आएगा’
वहीं, राज कुंद्रा ने सार्वजनिक रूप से आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि ‘सच सामने आएगा’ और वे जांच में पूरी तरह सहयोग कर रहे हैं.

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें