
इधर बिहार चुनाव की चर्चा, उधर सूर्यदेव से लगाई गुहार, वायरल हुआ मैथिली ठाकुर का 1.29 मिनट का छठ गीत
नई दिल्ली. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की चर्चाओं के बीच लोकप्रिय गायिका मैथिली ठाकुर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है और चुनावी हलचल में उनकी बीजेपी नेताओं विनोद तावड़े और नित्यानंद राय से मुलाकात ने कयासबाजी तेज कर दी है. उन्होंने अलीनगर या बेनीपट्टी सीट से टिकट की संभावना जताई जा रही है, जहां उनकी लोकप्रियता युवा वोटरों को आकर्षित कर सकती है. पूर्व में चुनाव आयोग द्वारा ‘स्टेट आइकॉन’ बनाई गई मैथिली अब राजनीति में कदम रखने को तैयार लगती हैं, जो बिहार की बेटी के रूप में विकास और संस्कृति को जोड़ सकती हैं. इन चर्चाओं के बीच सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव मैथिली ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह छठ गीत गाकर सूर्यदेव से गुहार लगा रहा है. मैथिली की मधुर आवाज ने बिहार की मिट्टी की महक और छठ पर्व की भक्ति का संदेश दिया है.