Last Updated:
फिल्म इंडस्ट्री में स्टारकिड्स और नेपोटिज्म को लेकर अक्सर बहस छिड़ती है. कंगना रनौत, सुशांत सिंह समेत कई कलाकार और क्रिटिक्स ने समय-समय पर आरोप लगाया है स्टारकिड्स को फ्लॉप के बाद भी काम मिलता है. उनका टैलेंट नहीं देखा जाता है. जाह्नवी कपूर, आलिया भट्ट, खुशी कपूर, सारा अली खान, वरुण धवन, अर्जुन कपूर ऐसे तमाम नाम हैं, जिनकी स्टारकिड्स के तौर पर आलोचना होती है.

यहां हम आपको 7 ऐसे उभरते कलाकारों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी जिन्होंने बीत कुछ सालों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है. इनमें कुछ स्टारकिड्स भी हैं और आउटसाइडर्स भी हैं. ये उभरते कलाकार सिर्फ हिंदी सिनेमा तक सीमित नहीं हैं. साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी नाम कमा रहे हैं. कौन ये 7 कलाकार? आइए जानते हैं.

इस क्रम में पहला नाम वामिका गब्बी आता है. वेब सीरीज ‘ग्रहण’ से रातों रात स्टार बनीं नीली आंखों वाली इस एक्ट्रेस ने हिंदी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम किया है. ‘मॉडर्न लव: मुंबई’, ‘जुबली’ और ‘चार्ली चोपड़ा’ और ‘द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली’ में उन्होंने दमदार परफॉर्मेंस दी. अब वह पैन इंडिया फिल्म ‘गुडाचारी 2’ में अदिवि सेश और इमरान हाशमी के साथ नजर आएंगी. इसके बाद तमिल फिल्में ‘इरावाकालम’ और ‘जिनी’ में दिखाई देंगी.

सबसे कम उम्र की उभरती एक्ट्रेस का नाम श्रीलीला है. श्रीलीला ने तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में काम किया है. लेकिन ‘पुष्पा 2’ के ‘किसिक’ गाने से रातों रात पैन इंडिया लेवेल पर पॉपुलैरिटी हासिल की. श्रीलीला बॉलीवुड में कार्तिक आर्यन के साथ अनुराग बसु की ‘तू मेरी जिंदगी है’ के साथ कदम रखने के लिए तैयार हैं. वह इब्राहिम अली खान के साथ दिखाई देंगी. श्रीलीला जब 22 साल की थीं तब उन्होंने अनाथालय से 2 बच्चियों को गोद लिया था.

दिग्गज एक्टर-डायरेक्टर संजय मांजरेकर की बेटी सई ने सलमान खान के साथ ‘दबंग 3’ से बॉलीवुड डेब्यू किया. उन्होंने तेलुगु स्पोर्ट्स ड्रामा ‘घनी’ और पैन-इंडिया हिट ‘मेजर’ में भी काम किया. सई ने इसके बाद स्कंदा (तेलुगु) में राम पोथिनेनी के साथ और हिंदी फिल्मों जैसे ‘औरों में कहां दम था’ और ‘कुछ खट्टा हो जाए’ में काम किया. इस साल, उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘अर्जुन S/O व्यजयंती’ में मुख्य भूमिका निभाई. वह इन दिनों राम चरण के पहले प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही ‘द इंडिया हाउस’ की शूटिंग कर रही हैं.

‘माई नेम इज खान’ में यंग शाहरुख खान का रोल निभा कर पॉपुलर आदर्श गौरव एक इंटरनेशल एक्टर माने जाते हैं. आदर्श को ‘रुख’, ‘मॉम’, ‘लैला’,’खो गए हम कहां’, ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ और ‘गन्स एंड गुलाब्स’ ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई. ‘द व्हाइट टाइगर’ में उनके ब्रेकथ्रू रोल ने उन्हें ‘एक्सट्रापोलेशन्स’ और ‘एलियन अर्थ’ जैसे ग्लोबल प्रोजेक्ट्स तक पहुंचाया. इस साल के आखिरी में वह साइकोलॉजिकल ड्रामा से तेलुगू में डेब्यू करेंगे. वह अभी आनंद एल राय की ‘तू या मैं’ की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें शानाया कपूर भी हैं.

बॉलीवुड की नई चेहरा शानाया कपूर ने विक्रांत मैसी के साथ ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से अपनी जर्नी शुरू की. अब वह मलयालम सिनेमा में ‘वृषभा’ के साथ कदम रख रही हैं, जिसमें मोहनलाल भी हैं. इसके बाद ‘बेधड़क’ और ‘तू या मैं’ में नजर आएंगी. उनकी बढ़ती फिल्मोग्राफी पैन-इंडिया अपील का हिंट देती है.

प्रतिभाशाली एक्टर राज अर्जुन की बेटी सारा ने हिंदी और तमिल फिल्मों में एक बाल कलाकार के रूप में शुरुआत की. मणिरत्नम की ‘पोन्नियिन सेलवन: पार्ट I’ और ‘पार्ट II’ में उन्हें खूब सराहा गया. इसमें उन्होंने यंग ऐश्वर्या का किरदार निभाया. अब वह रणवीर सिंह के साथ ‘धुरंधर’ में बतौर लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम कर रही हैं. जल्द ही ‘यूफोरिया’ के साथ तेलुगु डेब्यू करेंगी. इसके बाद पैन-इंडिया प्रोजेक्ट ‘कोटेशन गैंग: पार्ट 1’ में नजर आएंगी.

अपने बॉय-नेक्स्ट-डोर चार्म के लिए जाने जाने वाले रोहित सराफ ने ‘डियर जिंदगी’ से डेब्यू किया. उन्होंने ‘हिचकी’, ‘द स्काई इज पिंक’, ‘लूडो’ और ‘विक्रम वेधा’ में चमके. वे ‘मिसमैच्ड और फील्स लाइक इश्क’ जैसी वेब सीरीज में अपने परफॉर्मेंस के लिए प्रिय हैं. रोहित ने तमिल डेब्यू ‘कमली फ्रॉम नडुक्कावेरी’ के साथ किया और पैन-इंडिया फिल्म ‘ठग लाइफ’ में नजर आए. ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में वह लीड रोल में हैं.