Last Updated:
अमिताभ बच्चन ने स्टारकिड के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को शेयर किया. उन्होंने कहा कि वह ऐसे बर्ताव करर हे थे जैसे मैं नौसिखिया हूं. दरअसल ये किस्सा है फरहान अख्तर और अमिताभ बच्चन का. जल्द ही जावेद अख्तर अपने बेटे के साथ केबीसी में नजर आएंगे.

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में दशकों राज किया है तो कई सालों से वह टीवी पर भी कौन बनेगा करोड़पति शो के जरिए राज कर रहे हैं. ‘केबीसी 17’ का लेटेस्ट एपिसोड काफी दिलचस्प रहा. दरअसल इस वीक उनका बर्थडे शो में सेलिब्रेट किया गया. इस मौके पर उनके जिगरी यार और राइटर जावेद अख्तर अपने बेटे फरहान अख्तर के साथ पहुंचे. इस दौरान अमिताभ बच्चन फरहान अख्तर के साथ काम करने के अनुभव भी शेयर किया.
KBC 17 के लेटेस्ट प्रोमो में फरहान अख्तर, अमिताभ बच्चन और जावेद अख्तर की मस्ती देखी जा सकती है. फरहान अख्तर पिता और अमिताभ बच्चन से कुछ सवाल भी किए. बता दें जावेद अख्तर-सलीम खान की लिखी कई फिल्मों में अमिताभ बच्चन ने काम किया है और मिलकर कई ब्लॉकबस्टर दी है जैसे शोले.
अमिताभ बच्चन ने सुनाया लक्ष्य फिल्म का किस्सा
फरहान अख्तर बिग बी से कहते हैं कि हमने भी साथ में एक फिल्म की है लक्ष्य. इसी पर तुरंत बिग बी बोल पड़ते हैं. इसका किस्सा तो वह सुनाएंगे. बिग बी कहते हैं, ‘एक बार फरहान अख्तर रात में मेरे कमरे में आए. अमिताभ अंकल क्या आपको कुछ प्रॉबल्म है? हमें लगा कि मैं नौसिखिया हूं, ये उस्ताद है जो हमें कह रहा है बेटा एक्टिंग कैसे करनी चाहिए.’ मजाक मजाक में महानायक फरहान की खूब टांग खींचते हैं.
View this post on Instagram