Last Updated:
ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने 5 दिन में वर्ल्डवाइड 300 करोड़ कमाए. भारत में 255 करोड़ के करीब. यह 2022 की ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है, जिसे ऋषभ ने लिखा और डायरेक्ट किया है. इस फिल्म को लेकर ऋषभ शेट्टी ने न्यूज18 इंडिया से खास बातचीत की और अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है.

कन्नड़ स्टार ऋषभ शेट्टी इस वक्त देशभर में ‘कांतारा चैप्टर 1’ की धूम है. महज 3 दिन के अंदर इसने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री की. अभी भी इसकी धुआंधार कमाई बॉक्स ऑफिस पर जारी है. ‘कांतारा चैप्टर 1’ को लेकर न्यूज18 इंडिया के साथ एक्टर ने खास बातचीत की. जहां उन्होंने फिल्ममेकिंग को लेकर बातचीत की.
देवों पर फिल्म बनाने पर बोले
ऋषभ शेट्टी ने ‘कांतारा चैप्टर 1’ में देवों की कहानी को दिखाने पर रिएक्ट किया. उन्होंने कहा कि मुझे ये सब बहुत अट्रैक्ट करते हैं. जब हम देव की शरण में जाते हैं तो बाहर की दुनिया में क्या चल रहा होता है सब डिस्कनेक्ट हो जाता है. बस दिल और जहन वहां की शक्ति में डूब जाता है.
कितना सच कितनी कल्पना
‘कांतारा चैप्टर 1’ को लेकर ऋषभ शेट्टी ने बताया कि ये कहानी सच भी है और इमैजिनेशन भी है. उन्होंने एक मायालोक दिखाया है. इतिहास से लेकर देवों की कहानी को उन्होंने रखा है. ये फिल्म एक मिश्रण है.
साल 2022 की कांतारा का प्रीक्वल
‘कांतारा चैप्टर 1’ साल 2022 में आई कांतारा फिल्म का प्रीक्वल है. इस फिल्म के लिए ऋषभ शेट्टी ने नेशनल अवॉर्ड भी अपने नाम किया था.

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें