Tuesday, October 7, 2025
Homeमनोरंजन25 साल की वो सिंगर, जिसने बॉलीवुड से किया तौबा, फिर भी...

25 साल की वो सिंगर, जिसने बॉलीवुड से किया तौबा, फिर भी है करोड़ों की मालकिन, बड़ी-बड़ी गायिकाओं को देती है मात

-


Last Updated:

Maithili Thakur Biography: बिहार चुनावों को लेकर मैथिली ठाकुर लगातार चर्चा में हैं. जल्द ही वह चुनावी रण में उतर सकती हैं. तो चलिए इससे पहले जान लीजिए आखिर मैथिली ठाकुर कौन हैं, कैसे फेमस हुईं और क्यों उन्होंने बॉलीवुड गानों से तौबा कर लिया.

ख़बरें फटाफट

25 साल की वो सिंगर, जिसने बॉलीवुड से किया तौबा, फिर भी है करोड़ों की मालकिन
मैथिली ठाकुर का जन्म 25 जुलाई 2000 को हुआ. वह अभी 25 साल की हैं. वह बिहार के मधुबनी से आती हैं. मगर दिल्ली के नजफगढ़ में भी काफी समय तक रहीं. पिता काम के सिलसिले में दिल्ली आए. मगर काफी वक्त तक काम न मिलने के चलते परिवार ने आर्थिक तंगी का सामना किया. मैथिली ठाकुर के पिता रमेश ठाकुर हैं जो उनके गुरु भी हैं और संगीत की शिक्षा देते हैं. वहीं पूजा ठाकुर उनकी मां हैं जो घर में रहकर बच्चों की ढाल बनीं. मैथिली ठाकुर के दो भाई हैं ऋषभ ठाकुर और अयाची.

मैथिली ठाकुर ने 5वीं क्लास में लिया एडमिशन
आपको जानकर हैरानी होगी कि परिवार में समस्याएं और संगीत को पूरा समय देने के चलते मैथिली ठाकुर ने 5वीं तक घर में ही पढ़ाई की. फिर 12-13 साल की उम्र में एमसीडी के स्कूल में एडमिशन मिला. मगर मैथिली के संगीत के टैलेंट की वजह से उन्हें आगे चलकर प्राइवेट स्कूल बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल में स्कॉलरशिप दिलवा दी.

मैथिली ठाकुर को पिता के अलावा दादा से भी संगीत की ट्रेनिंग मिली. वह बचपन से ही शास्त्रीय संगीत के साथ-साथ मैथिली लोक संगीत की ट्रेनिंग ले रही हैं. सालों की प्रैक्टिस ने ही उन्हें संगीत में इतना मजबूत बनाया है. आज के समय में वह किसी पहचान की जरूरत नहीं है. जो सुर और जो टैलेंट आज मैथिली के पास है, वो शायद बड़े बड़े सिंगर के पास भी न हो. लोक गायन में तो आज के समय में मैथिली से बड़ा नाम शायद ही कोई हो, जो इतनी कम उम्र में इतना नाम कमाने में कामयाब हुई हैं.

View this post on Instagram





Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest posts