Last Updated:
Flipkart की Festive Dhamaka Sale 2025 में इलेक्ट्रॉनिक्स पर जबरदस्त ऑफर चल रहे हैं. Apple AirPods Pro (2nd Generation) पर 9,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. जानिए ऑफर की डिटेल और इन प्रीमियम ईयरबड्स की खास बातें.

Flipkart Festive Dhamaka Sale 2025 त्योहार के मौके पर पूरे जोश में चल रही है. इस सेल में बड़ी ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स, स्मार्ट टीवी, लैपटॉप्स और ऑडियो गैजेट्स पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है. बात करें ईयरबड्स की तो अब लोग इसे ही खरीदना पसंद करते हैं. तो इसी सेल में सबसे पॉपुलर ऑफर Apple AirPods Pro (2nd Generation) पर दिया जा रहा है. इसे अब ऑफर के तहत ₹15,000 से भी कम में खरीदा जा सकता है.
अगर आप प्रीमियम क्वालिटी के TWS ईयरबड्स खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह डील आपके लिए बेस्ट है. ₹14,490 में AirPods Pro (2nd Generation) Apple की ऑडियो टेक्नोलॉजी का बेहतरीन अनुभव देते हैं.
AirPods Pro (2nd Gen) के फीचर्स
ऐपल एयरटपॉड्स Pro (2nd Generation) में Apple का H2 चिपसेट दिया गया है, जो बेहतर साउंड क्वालिटी और परफॉर्मेंस देता है. ये Dolby Atmos और Personalised Spatial Audio के साथ हेड ट्रैकिंग को सपोर्ट करते हैं, जिससे सुनने का अनुभव और भी इमर्सिव बनता है.
ऐपल के मुताबिक, इन ईयरबड्स में पहली जेनरेशन के मुकाबले डबल एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC) मिलता है. इसके अलावा, Adaptive Transparency Mode भी है, जो आसपास की आवाज़ों को बैलेंस करता है.
इनमें Bluetooth 5.3 कनेक्टिविटी, स्किन-डिटेक्शन सेंसर, और स्पीच-डिटेक्शन एक्सेलेरोमीटर दिए गए हैं. AirPods Pro (2nd Gen) और इसका केस IPX4 रेटेड है, यानी ये पसीने और पानी की छींटों से सुरक्षित है. बैटरी की बात करें तो एक बार चार्ज करने पर ये 6 घंटे तक का प्लेबैक टाइम और चार्जिंग केस के साथ 30 घंटे तक का बैकअप मिलता है.
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें