Tuesday, October 7, 2025
HomeमनोरंजनAnimal में बॉबी देओल का विलेन रोल, रणबीर कपूर संग टक्कर पर...

Animal में बॉबी देओल का विलेन रोल, रणबीर कपूर संग टक्कर पर रिएक्शन.

-


Last Updated:

थिएटर में अक्सर लोग हीरो, हीरोइन या विलेन को जहन में रखकर ही जाते हैं. इन तीनों के इर्द-गिर्द की फिल्म की पूरी कहानी घूमती है. लेकिन साल 2023 में एक ऐसी फिल्म आई जिसमें विलेन ने 15 मिनट के स्क्रीन टाइम में लीड हीरो की सारी लाइमलाइट ले उड़ा था.

ख़बरें फटाफट

15 मिनट के स्क्रीन टाइम से छा गया एक्टर, विलेन बन हीरो की 3 घंटे की मेहनत... विलेन बनकर जीता लोगों का दिल

नई दिल्ली. साल 2023 की वो ब्लॉकबस्टर फिल्म, जिसमें एक विलेन ने हीरो की तीन घंटे की मेहनत पर पानी फेर दिया था. फिल्म की पूरी कहानी को ही विलेन ने पलटकर रख दिया था.अब एक्टर ने अपने किरदार को लेकर रिएक्ट किया है.

हम बात कर रहे है, साल 2023 में आई फिल्म एनिमल की, जिसमें रणबीर कपूर लीड रोल में नजर आए थे. पहली बार इस फिल्म को लेकर बॉबी देओल ने हाल ही में खुलकर बताया कि क्या उन्होंने रणबीर कपूर को फिल्म में तगड़ी टक्कर दी थी. बहुत ही सादगी से उन्होंने बॉबी की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं.

एनिमल फिल्म में रोल पर किया रिएक्ट

बॉबी देओल ने हाल ही में फिल्मीज्ञान संग बातचीत में सवाल किया गया कि क्या वो फिल्म में रणबीर कपूर के किरदार पर हावी पड़े थे? इसके जवाब में उन्होंने बताया, ‘ऐसा कुछ नहीं है, अगर रणबीर को 3 घंटे पूरी फिल्म संभालनी थी, तो मुझे सिर्फ 15 मिनट संभालने को मिले थे. अगर रणबीर वो 3 घंटे नहीं संभल पाते, तो मेरे सिर्फ 15 मिनट का कोई मोल नहीं था.

बॉबी देओल हर अवतार में जान फूंक देते हैं.

खुद को लकी मानते हैं बॉबी

अपनी बातचीत में बॉबी ने आगे कहा कि एनिमल’ फिल्म में उन्होंने जो किरदार निभाया वो इतना स्ट्रॉन्ग था कि लोग अब तक उसे भूल नहीं पाए हैं, मैं लकी था. देखिए, किसी भी एक्शन फिल्म और एक ड्रामा फिल्म के हिट होने के चांस तभी होते है,जब आपके पास टक्कर का कॉम्पिटीटर होता है, उन दोनों को वास्तव में जीतने की दिशा में काम करना होता है. ऐसा नहीं हो सकता,अगर ऑडियंस को ये पता ही है कि हीरो ही जीतेगा, फिर फिल्म का मजा नहीं रह जाता, तो ये सस्पेंस रखना भी जरूरी होता है.

बता दें कि एनिमल में बॉबी देओल ने अबरार हक के रोल में जान फूंक दी थी. वह एक ऐसे क्रूर विलेन के रोल में नजर आए थे, जिसे देख हर कोई चौंक गया था. संदीप रेड्डी वांगा की इस फिल्म को लेकर खूब तारीफ हुई थी.

authorimg

Munish Kumar

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

15 मिनट के स्क्रीन टाइम से छा गया एक्टर, विलेन बन हीरो की 3 घंटे की मेहनत…



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest posts