- Hindi News
- Business
- Gold, Silver Hit New Highs In India; Ola Electric Launches Rare Earth Free Ferrite Motor
नई दिल्ली4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर सोना-चांदी से जुड़ी रही। सोने-चांदी के दाम 6 अक्टूबर को एक बार फिर ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 2,295 रुपए बढ़कर 1,19,249 रुपए पर पहुंच गया। इससे पहले ये 1,16,954 रुपए पर था।
वहीं, इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने देश की पहली बिना रेयर अर्थ मेटल वाली टू-व्हीलर फेराइट मोटर बनाई है। इस मोटर को सरकार की ओर से भी मंजूरी दे दी गई है।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है ।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. 10 ग्राम सोना ₹1.19 लाख पार, ₹2295 महंगा हुआ:इस साल दाम ₹43,000 बढ़े; चांदी की कीमत ₹1.49 लाख प्रति किलो हुई

सोने-चांदी के दाम आज यानी 6 अक्टूबर को एक बार फिर ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 2,295 रुपए बढ़कर 1,19,249 रुपए पर पहुंच गया। इससे पहले ये 1,16,954 रुपए पर था।
वहीं, चांदी की कीमत भी 3,223 रुपए महंगी होकर 1,48,833 रुपए पर पहुंच गई। कल (रविवार को) ये 1,45,610 रुपए पर थी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2. ओला इलेक्ट्रिक ने बिना रेयर अर्थ मेटल वाली मोटर बनाई:देश की पहली फेराइट मोटर को सरकार की मंजूरी; इससे चीन पर निर्भरता कम होगी

इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने देश की पहली बिना रेयर अर्थ मेटल वाली टू-व्हीलर फेराइट मोटर बनाई है। इस मोटर को सरकार की ओर से भी मंजूरी दे दी गई है।
अभी भारत इलेक्ट्रिक व्हीकल मोटर बनाने के लिए चीन पर निर्भर है। चीन जब भी रेयर अर्थ मेटल के एक्सपोर्ट पर रोक लगाता है तो भारत में इलेक्ट्रिक मोटर का प्रोडक्शन प्रभावित होता है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3. धनतेरस पर डिजिटल गोल्ड में कर सकते हैं निवेश:टॉप-6 गोल्ड ETF ने 2025 में अब तक 66% रिटर्न दिया; जानें इसमें निवेश कैसे शुरू करें?

अगर आप इस धनतेरस पर सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ट्रेडिशनल गोल्ड के गहनों या सिक्कों की जगह गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स यानी ETFs आपके लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकते हैं। वहीं टॉप-6 गोल्ड ETFs ने इस साल अब तक 66% से ज्यादा रिटर्न भी दिया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4. अनक्लेम्ड एसेट्स के लिए सेंट्रालाइज्ड डिजिटल प्लेटफॉर्म की मांग:SC ने सरकार-RBI से जवाब मांगा; बैंकों से म्यूचुअल फंड्स तक में ₹3.5 लाख करोड़ अनक्लेम्ड फंड

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को केंद्र सरकार और कई वित्तीय नियामकों से उस याचिका पर जवाब मांगा, जिसमें मांग की गई है कि एक सेंट्रालाइज्ड डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाया जाए। इस प्लेटफॉर्म पर लोग अपने सभी वित्तीय एसेट्स – चाहे वे एक्टिव हों, इनएक्टिव हों या अनक्लेम्ड हों, इन सभी को एक साथ देख सकें।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
5. टेस्ला का रोबोट सीख रहा मार्शल आर्ट:ट्रेनर के साथ कुंग फू की प्रेक्टिस करते दिखा ऑप्टिमस, मस्क ने शेयर किया वीडियो

टेस्ला का ह्यूमनॉइड रोबोट ‘ऑप्टिमस’ का लेटेस्ट वर्जन मार्शल आर्ट सीख रहा है। दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी इलॉन मस्क ने X पोस्ट में वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी।
इसमें रोबोट को चाइनीज मार्शल आर्ट की विधा ‘कुंग फू’ सीखते और अपनी सेल्फ डिफेंस टेक्नीक का प्रदर्शन करते हुए दिखाया गया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
अब अपने जरूरत की खबर पढ़ें…
क्रेडिट-कार्ड पेमेंट एक दिन लेट होने पर ₹1000 तक जुर्माना:लेकिन तुरंत नहीं गिरता सिबिल स्कोर; जानिए कब कम होता है क्रेडिट स्कोर

यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड बिल या लोन की किस्त भरने में एक दिन की देरी कर देते हैं, तो आप पर 100 रुपए से 1,000 रुपए तक जुर्माना लगाया जा सकता है। हालांकि बिल रीपेमेंट में 1 दिन से कम की देरी पर आपका क्रेडिट स्कोर तुरंत नहीं गिरता है। एक्सपर्ट्स के अनुसार क्रेडिट रेटिंग एजेंसियां और बैंक छोटी देरी और लंबे डिफॉल्ट के बीच अंतर करते हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन हैं यह भी देख लीजिए…

मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…


पेट्रोल,डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

