Tuesday, October 7, 2025
HomeतकनीकiPhone 16 Pro Max discount on flipkart huge price slash on apple...

iPhone 16 Pro Max discount on flipkart huge price slash on apple iphone know how to get deal- ₹55000 तक सस्ता मिलने लगा ऐपल का ये iPhone, फैंस ने मचा दी लूट, इतनी डिमांड देख स्टॉक खत्म होना तय

-


दिवाली करीब है और हर बार की तरह इस बार भी अलग-अलग ई-कॉमर्स पर सेल चल रही है. फेस्टिवल के मौके पर Flipkart और Amazon पर Big Diwali Sale चल रही है. अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने या एंड्रॉयड से iPhone पर स्विच करने की सोच रहे हैं, तो यह सही समय है. खास बात ये है कि Flipkart पर iPhone 16 Pro Max पर इस साल की सबसे बड़ी छूट मिल रही है.

देखा गया है कि iPhone 16 Pro Max (256GB) वेरिएंट का दाम ₹1,34,999 है, लेकिन Flipkart पर यह फोन ₹1,09,999 में मिल रहा है. इसके अलावा HDFC क्रेडिट कार्ड पर ₹5,000 तक की अडिशनल छूट मिलेगी. साथ ही Flipkart Axis Bank कार्ड पर EMI खरीदने पर ₹4,000 तक की बचत हो जाएगी.

अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं, तो आपको ₹55,790 तक का एक्सचेंज वैल्यू मिल सकती है. इन सभी ऑफर्स को मिलाकर यूज़र्स की कुल ₹35,000 से ₹55,000 तक की बचत हो जाएगी. ध्यान दें कि ये ऑफर्स सीमित समय के लिए हैं और स्टॉक खत्म होते ही बदल सकते हैं. इसलिए खरीदारी करते समय सभी ऑफर को ध्यान से देख लें.

iPhone 16 Pro Max के स्पेसिफिकेशन
ये फोन टाइटेनियम डिजाइन के साथ आता है और इसके 4 कलर ऑप्शन हैं, जिसमें Black, White, Natural और Desert शामिल है. इसमें 6.9-इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz ProMotion, HDR और Always-On डिस्प्ले जैसी सुविधाएं देता है.

फोन में लगा है A18 Pro चिप, जिसमें 6-core CPU, 6-core GPU और 16-core Neural Engine है, जो इसे बेहद तेज़ बनाता है. इसमें Apple Intelligence के फीचर्स भी दिए गए हैं.

कैमरे की बात करें तो इसमें है 48 मेगापिक्सल का Fusion, 48 मेगापिक्सल का Ultra Wide, 12 मेगापिक्सल और 5x Telephoto लेंस. ये 4K Dolby Vision और ProRes वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है. फोन में IP68 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस, 5G, Wi-Fi 7, और Face ID जैसी खूबियां भी हैं.

अगर आप एक पावरफुल और प्रीमियम स्मार्टफोन चाहते हैं जिसमें शानदार कैमरा, लंबी बैटरी और एडवांस्ड AI फीचर्स हों, तो iPhone 16 Pro Max आपके लिए बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकता है.



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest posts